इंसाइट न्यूज 24 : चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। यह हमला वर्ष 2023 के अंत में हुआ था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया था। सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई थी, लेकिन धमाका बेहद शक्तिशाली था।
NIA की जांच में सामने आया है कि यह हमला पंजाब के कुछ गैंगस्टरों और विदेश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के गठजोड़ का नतीजा था। जांच एजेंसी ने पाया कि इस हमले की साजिश बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकवादियों ने रची थी, जिन्हें पाकिस्तान और कनाडा से आर्थिक मदद मिल रही थी।
चार्जशीट में NIA ने कई लोगों को नामजद किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता, फंडिंग नेटवर्क से जुड़े लोग और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले आरोपी शामिल हैं। जांच के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और संदिग्ध संपर्कों की जानकारी जुटाई गई।
NIA के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला भारत में सक्रिय आतंकी नेटवर्क और गैंगस्टर-टेरर गठजोड़ की गहराई को दिखाता है। एजेंसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े इस नेटवर्क को तोड़ना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
पुलिस और NIA ने अब इंटरपोल के जरिए विदेश में छिपे आरोपियों के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।



