आरोपी ने बैंक नीलामी में जमीन दिलाने का दिया था झांसा
फरीदाबाद, 1 नवंबर। फरीदाबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी से 63.84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बैंक की नीलामी में जमीन दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, रियल एस्टेट कारोबारी पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि पीयूष पांडेय नामक व्यक्ति ने अपने आपको आसरेक इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और सेक्टर-14 में 375 गज की जमीन लगभग 4.22 करोड़ रुपये में दिलाने का सौदा पक्का किया। आरोपी ने दावा किया कि यह जमीन बैंक की नीलामी में आई है और बैंक कर्मचारियों से उसके अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह यह प्रॉपर्टी आसानी से दिलवा सकता है।
आरोपी के भरोसे में आकर पुनीत कुमार ने 23 सितंबर 2025 को बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में 63.84 लाख रुपये एडवांस के रूप में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने सौदा पक्का दिखाने के लिए मोबाइल पर एक फॉर्म भेजा, जिसे पीड़ित ने भरकर लौटा भी दिया। हालांकि कई दिन बीतने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री हुई और न ही कोई दस्तावेज दिए गए, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
शिकायत मिलने पर जब पुनीत कुमार ने नेहरू प्लेस स्थित आसरेक इंडिया लिमिटेड के कार्यालय में जाकर जांच की, तो वहां पता चला कि कंपनी में पीयूष पांडेय नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है और न ही वह किसी प्रकार का प्रतिनिधि है। साथ ही, जांच में सामने आया कि जिस बैंक खाते में रकम भेजी गई थी, वह कंपनी का नहीं बल्कि बैंक का ही खाता था, जिससे बिना बैंक मैनेजर की मंजूरी के धन निकासी संभव नहीं थी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।



