कुरुक्षेत्र, 8 अक्टूबर : जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में भाजपा सरकार और विपक्षी नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोला। जाट धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने किसानों की अनदेखी, प्रशासनिक विफलताओं और राजनीतिक विरोधियों पर खुलकर बयान दिए।
बारिश के कारण कार्यक्रम में बाधा आई, लेकिन मीडिया से बातचीत में चौटाला ने कहा, “हमने 8 साल पहले पार्टी बनाई, 10 विधायक खड़े किए। अभय चौटाला के पास कोई काम नहीं है, हमारे लिए तो चैप्टर बहुत पहले बंद हो चुका है।”
“नायब नहीं, गायब सरकार”
चौटाला ने मुख्यमंत्री के जापान दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, “हरियाणा के किसान तीन दिन की बारिश में बर्बाद हो गए, लेकिन सरकार की तरफ से एक बयान तक नहीं आया। ये नायब नहीं, गायब सरकार है।”
हुड्डा पर तंज: “एक्सपायरी दवा बार-बार खाने से इलाज नहीं होता”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लेते हुए चौटाला ने कहा, “हुड्डा 10 साल सीएम रहे, 10 साल विपक्ष में। कांग्रेस को समझना चाहिए कि एक्सपायरी डेट की दवा बार-बार खाने से इलाज नहीं होगा।”
गृहमंत्री की मांग: “विज को दोबारा लाओ”
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “व्यापारियों पर गोली चल रही है, लेकिन शराब ठेकों की सुरक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री नाकाम हैं, अनिल विज को दोबारा गृहमंत्री बनाना चाहिए।”



