कुरुक्षेत्र, 6 नवम्बर। जीटी रोड स्थित प्रतापगढ़ गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए कुख्यात बदमाश सुक्खी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, खेड़ी मारकंडा निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खी के खिलाफ हत्या के प्रयास, फिरौती मांगने और अन्य गंभीर धाराओं में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कुरुक्षेत्र पुलिस के तीन मामलों में वांटेड था।
सुक्खी ने अपने गांव के पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह से फिरौती मांगी थी और उसे डराने के लिए उसके घर पर तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा, उसने जिला जेल में जहरीली शराब प्रकरण में बंद मोनू राणा को मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी मुहैया करवाए थे।
पूर्व सरपंच पर हमला करने की साजिश
CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सुक्खी की तलाश करीब एक साल से थी। 28 अक्टूबर को वह दोबारा पूर्व सरपंच पर हमला करने की योजना बना रहा था और प्रतापगढ़ गांव के पास बिना नंबर की बाइक पर घूम रहा था।
देसी पिस्टल और बाइक बरामद
पुलिस ने सुक्खी के कब्जे से 312 बोर की देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि वह एक साल तक कहां छिपा रहा और किसने उसे शरण दी। इसके लिए पुलिस जल्द ही उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
DGP ने की टीम की सराहना
सुक्खी की गिरफ्तारी पर डीजीपी ओ.पी. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर CIA-1 टीम को बधाई दी और आईजी पंकज नैन को टीम को वीरता सम्मान देने के निर्देश दिए। साथ ही एसपी नीतिश अग्रवाल को आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध करने के आदेश भी दिए गए हैं।




