खेड़ी मारकंडा का वांटेड बदमाश 16 मामलों में था फरार, सरपंच से मांगी थी फिरौती, मोनू राणा को जेल में मोबाइल पहुंचाने में निभाई थी भूमिका
कुरुक्षेत्र, 30 अक्टूबर।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में जीटी रोड पर प्रतापगढ़ गांव के पास हुई मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खी के तार कुख्यात गैंगस्टर मोनू राणा से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुरुक्षेत्र जेल में बंद मोनू राणा को सुक्खी ने मोबाइल और सिम कार्ड मुहैया करवाया था। इस मामले में पुलिस पहले ही सुक्खी के खिलाफ प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चुकी थी।
सुक्खी निवासी खेड़ी मारकंडा के खिलाफ हत्या की कोशिश, फिरौती मांगने समेत करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया है और LNJP अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के फिट घोषित करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।
DGP ने दी बधाई, लिखी कविता:
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सुक्खी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने आईजी पंकज नैन को टीम को वीरता सम्मान देने के निर्देश दिए और कुरुक्षेत्र एसपी नीतिश अग्रवाल से कहा कि आरोपी की जमानत सुनिश्चित रूप से न हो। डीजीपी ने पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक कविता भी लिखी।
सरपंच से मांगी थी फिरौती:
पुलिस के अनुसार सुक्खी ने कुछ दिन पहले खेड़ी मारकंडा के पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह से फिरौती मांगी थी। डराने के लिए उसने सरपंच के घर में तोड़फोड़ भी की थी। इसी मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी।
मोनू राणा से संबंध:
गैंगस्टर मोनू राणा पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कुरुक्षेत्र जेल में बंद रहते हुए मोबाइल के जरिए जहरीली शराब की फैक्ट्री चला रहा था। यह मोबाइल सुक्खी ने ही उसे जेल में पहुंचाया था। मोनू राणा यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामलों में आरोपी है।
मुठभेड़ के दौरान चलीं गोलियां:
मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे सुक्खी प्रतापगढ़ गांव के पास बिना नंबर की बाइक पर सरपंच पर दोबारा हमला करने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
डीएसपी सुरेंद्र कुमार के अनुसार, आरोपी ने दो राउंड फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोली सुक्खी की टांग में लगी। पुलिस ने घायल सुक्खी को काबू में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। डॉक्टरों के फिट घोषित करने के बाद सुक्खी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जाएगी।



