कुरुक्षेत्र, 8 अक्टूबर : हरियाणवी लोक संस्कृति, कला और विरासत के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया को ‘हाइफा लोक धरोहर गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें रोहतक स्थित दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) में आयोजित हाइफा के चौथे वार्षिक उत्सव में प्रदान किया गया।
कुलपति ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने प्रो. पूनिया को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि “हरियाणवी विरासत के संरक्षण में उनकी भूमिका प्रेरणादायक है।”
सम्मान का उद्देश्य
यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रो. पूनिया को हरियाणवी लोक धरोहर के शोध, संवर्धन और प्रसार में उनके सतत प्रयासों के लिए आभार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की झलकियां
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं:
• एम.डी.यू. कुलपति प्रो. राजबीर लोहान
• सुपवा कुलपति श्री अमित आर्य
• फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, राजू मान, रामपाल बल्हारा, जनार्दन शर्मा
• पूर्व आईजी सुमन मंजरी
• डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार
प्रो. पूनिया का वक्तव्य
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रो. पूनिया ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी कलाकारों और शोधकर्ताओं का है जो हरियाणवी संस्कृति को सहेजने में लगे हैं।”
संस्कृति पर संवाद
कार्यक्रम में हरियाणवी सिनेमा, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा भी हुई।



