इंसाइट न्यूज 24, यमुनानगर, 6 अक्टूबर : सड़क सुरक्षा को लेकर जिला यमुनानगर पुलिस ने 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के नेतृत्व में यह अभियान जिलेभर में चलाया गया।
अभियान के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, गलत लेन में वाहन चलाना, बुलेट पटाखा, और प्रेशर हॉर्न जैसे नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने कुल 219 वाहन चालकों के चालान किए, जिनमें:
• लेन उल्लंघन: 186 चालान
• ध्वनि प्रदूषण: 4 चालान
• नशे में वाहन चलाना: 29 चालान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य रात्रि के समय नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाना था, जो न केवल चालक के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बनती है।
यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक कुशल पाल राणा ने जानकारी दी कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आमजन से अपील की कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपनी व दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे।



