Home » क्राइम » शादी से लौट रहे कैटरिंग स्टाफ की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 6 घायल

शादी से लौट रहे कैटरिंग स्टाफ की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 6 घायल

Picture of insightnews24

insightnews24

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 3 नवंबर। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे कैटरिंग स्टाफ की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास हुआ। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, पवन कुमार और पवन (दूसरा) के रूप में हुई है। ये तीनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की तहसील सुंदरबनी के गांव सैयानी के निवासी थे। वे कुरुक्षेत्र के पाल रिजोर्ट में कैटरिंग का काम करने आए थे, जहां रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल की शादी हुई थी।

ड्राइवर हादसे के बाद घायल का फोन लेकर फरार


जानकारी के अनुसार हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल जाकिर (45) ने बताया कि वह अपने 12 साथियों के साथ कैटरिंग के लिए खानपुर कोलियां स्थित पाल रिजोर्ट आया था। समारोह खत्म होने के बाद सभी लोग क्रूजर गाड़ी में पटियाला दाना मंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे।

तेज टक्कर के बाद सब बेहोश हो गए


जाकिर ने बताया कि जब गाड़ी लोहार माजरा के पास पहुंची, तो सामने खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग बेहोश हो गए। थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की पहचान और हालत


इस हादसे में घायल हुए लोगों में जाकिर के अलावा नरेश (37) निवासी अनंतनाग, फैजल (25), मेहरार (23), विशाल (25) और सौरभ (19) निवासी राजौरी शामिल हैं। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें करनाल रेफर किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, शव मॉर्च्यूरी में रखे गए


सूचना मिलते ही ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Poll

क्या आप \"Insight News24\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स