पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब साढ़े 8 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने हर दिन 5 हजार से 8650 रुपए कमाने का लालच देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शाहाबाद निवासी नरेश कुमार, जो पूजा-पाठ का कार्य करते हैं, को कुछ दिन पहले एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर संदेश मिला। संदेश में वर्क फ्रॉम होम के जरिए रोजाना अच्छी कमाई करने की बात कही गई थी। बातचीत के दौरान ठग ने नरेश को टेलीग्राम लिंक भेजकर एक ग्रुप में शामिल कर लिया।
शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए ठगों ने 1084 रुपए का प्रॉफिट उसके अकाउंट में भेजा। इसके बाद उसे 1 हजार रुपए लगाने पर दोगुना रिटर्न देने का लालच दिया गया। नरेश ने पहले टास्क पूरे किए, जिसके बाद ठगों ने उसे और टास्क देते हुए कई बार में करीब 8.5 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।
जब नरेश ने और पैसे भेजने से इनकार किया, तो ठगों ने उसका संपर्क तोड़ दिया। पैसे फंसने का अहसास होने पर नरेश ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



