लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में हुई एफसीआई अधिकारी की पत्नी की हत्या के मामले में अदालत ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। न्यायालय ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों — अर्जुन सोनी और विरेंद्र कुमार यादव — को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह मामला मई 2023 का है, जब एफसीआई अधिकारी की पत्नी अनामिका सिंह अपने घर में अकेली थीं। बताया जाता है कि आरोपी खुद को इंटरनेट कंपनी का कर्मचारी बताकर घर में घुसे और मॉडेम ठीक करने के बहाने अंदर प्रवेश किया। अनामिका ने जब उनकी गतिविधियों पर शक जताया, तो दोनों ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी और घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अदालत ने अभियोजन द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों के आधार पर दोनों को दोषी करार दिया।
इस फैसले के बाद मृतका के परिजनों ने अदालत के निर्णय पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि “भले ही हमारी बेटी अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन न्याय ने उसकी आत्मा को शांति दी है।”



