मीडिया चौपाल और हरियाणवी न्यूज लैटर बने आकर्षण का केंद्र, रागनियों पर झूमे दर्शक
कुरुक्षेत्र, 01 नवम्बर। राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह इस बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों के लिए सीख और सृजन का उत्कृष्ट मंच साबित हुआ। संस्थान की ओर से आयोजित मीडिया चौपाल और हरियाणवी न्यूज लैटर पूरे समारोह के आकर्षण का केंद्र रहे।
मीडिया चौपाल में समारोह में आने वाले सभी अतिथियों के साक्षात्कार लिए गए, जिसमें अतिथियों ने खुलकर हरियाणवी भाषा में अपने विचार साझा किए। वहीं, हरियाणवी में प्रकाशित न्यूज लैटर ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया द्वारा पहली बार रत्नावली समारोह में शुरू की गई मीडिया चौपाल और हरियाणवी न्यूज लैटर की सभी ने सराहना की। मीडिया चौपाल का संचालन प्रो. पूनिया ने किया, जिसमें डॉ. आबिद अली, डॉ. सतीश राणा और तकनीकी सहायक नरेश कुमार ने सहयोग दिया।
हरियाणवी न्यूज लैटर की तैयारी में प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. अभिनव कटारिया, डॉ. आबिद अली, डॉ. प्रदीप कुमार राय, डॉ. तपेश किरण, राहुल अरोड़ा और अमित जांगड़ा ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, संस्थान के शिक्षक डॉ. तपेश किरण, रोमा, ऋतु, मोनिका और राकेश ने छात्रों के सहयोग से हस्तशिल्प मेले में स्टॉल लगाए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।



