Home » क्राइम » गुरुग्राम में लिव-इन में रह रही युवती की गला घोंटकर हत्या, बेड के नीचे मिला सड़ा हुआ शव

गुरुग्राम में लिव-इन में रह रही युवती की गला घोंटकर हत्या, बेड के नीचे मिला सड़ा हुआ शव

Picture of insightnews24

insightnews24

गुरुग्राम, 5 नवंबर।
गुरुग्राम में 26 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को यह मामला तब पता चला जब क्षेत्र में तेज बदबू फैलने लगी और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद घर का दरवाजा खोला तो अंदर बेड के नीचे युवती का सड़ा-गला शव मिला।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान कापसहेड़ा निवासी अंगूरी देवी के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ साल से एक युवक अनुज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि अंगूरी देवी 20 दिन पहले ही इस घर में रहने आई थी। पड़ोसियों के अनुसार, अनुज सात दिन पहले उसे छोड़कर चला गया था। पुलिस का अनुमान है कि अनुज ने ही युवती की हत्या कर मकान को बाहर से बंद कर फरार हो गया।

मौके पर FSL टीम और पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। शुरुआती जांच में युवती का गला घोंटकर हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं।

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, अंगूरी देवी सुबह 9 बजे ड्यूटी पर जाती थी और शाम 7 बजे लौटती थी। वह आसपास के लोगों से बहुत कम बात करती थी, जिससे उसकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं थी।

पड़ोसी बसंती मंडल ने बताया कि उन्होंने अंगूरी को आखिरी बार शुक्रवार को मकान की बालकनी में कपड़े धोते हुए देखा था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दी। सोमवार को जब कमरे से बदबू आने लगी तो बसंती ने देखा कि कमरे के दरवाजे के नीचे से खून बह रहा है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Poll

क्या आप \"Insight News24\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स