कुरुक्षेत्र, 4 नवंबर। हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने सरकार से राज्य के ओबीसी वर्ग से संबंधित बोर्डों और निगमों में खाली पड़े चेयरमैन व मेंबर पदों को जल्द भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओबीसी वर्ग को अब तक 27 प्रतिशत आरक्षण (16 प्लस 11) का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पाया है।
सिरसला रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंबा ने कहा कि बीसी-ए और बीसी-बी वर्गों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है, और कई पदों का बैकलॉग भी खाली पड़ा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि ओबीसी वर्ग के हित में आरक्षण और प्रतिनिधित्व से जुड़ी सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
रंबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, वे जो कहते हैं, उसे पूरा कर दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग सभा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
सभा द्वारा समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, जल बचाओ-बिजली बचाओ, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को भी गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर संरक्षक हाकम सिंह, प्रदेश महासचिव रोशन लाल धीमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



